नेपाल में लापता विमान हुआ दुर्घटना का शिकार, मुस्टांग में मिला मलबा
तारा एयरलाइंस के ट्विन-ऑटर विमान ने रविवार सुबह पोखरा से उड़ान भरा था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही चार भारतीयों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित 22 यात्रियों वाला विमान लापता हो गया था। दिन भर की खोज के बाद शाम करीब चार बजे विमान का मलबा मिला है।
नेपाल के पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाला तारा एयर का यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रमुख ने बताया कि आज सुबह 10 बजे उड़ान भरने के बाद लापता हुए यात्री विमान का मलबा मुस्टांग के कोवांग इलाके में मिला है। घटनास्थल की जांच के लिए नेपाली सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे, जिनमें चार भारतीय भी शामिल थे।
नेपाल की सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के निचले हिस्से में लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल सेना जमीनी और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है।
तारा एयरलाइंस के ट्विन-ऑटर विमान ने रविवार सुबह पोखरा से उड़ान भरा था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही चार भारतीयों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित 22 यात्रियों वाला विमान लापता हो गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना था कि सुबह 10.07 बजे से विमान से संपर्क कट गया था। दिन भर की खोज के बाद शाम करीब चार बजे विमान का मलबा मिला।