पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी विवाद: हिंसा के बाद सीएम योगी ने कहा- कानून हाथ में लेने वालों को सख्त सबक सिखाया जाए

By Tatkaal Khabar / 10-06-2022 03:12:07 am | 8766 Views | 0 Comments
#


 बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद आज किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ. यूपी के कई हिस्सों में प्रदर्शन के बीच प्रयागराज में हिंसा हुई. यहां पुलिस पर पत्थरबाजी की गई. आगजनी भी की गई. यूपी के कई अन्य शहरों में भी प्रदर्शन किए गए.
बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की. सीएम योगी ने बड़े अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की. इस दौरान सीएम योगी ने हालात के बारे में जानकारी ली और अफसरों को निर्देश दिया कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जो भी उपद्रवी और असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने में शामिल हुए, उन्हें पकड़ा जाए. सीएम योगी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा
बता दें कि न सिर्फ यूपी में बल्कि देश के कई राज्यों में आज जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए और कई जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गया. झारखंड में हालात ज्यादा बिगड़े. हिंसा के बाद यहां रांची में कर्फ्यू लगा दिया गया. रांची में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. यूपी, झारखंड के साथ ही दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन किया गया.