मुख्यमंत्री योगी ने चित्रकूट के भरतकूप हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया
मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को
50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश
घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश
लखनऊ: 09 जुलाई, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि दुर्घटना तेज रफ्तार पिकअप वाहन द्वारा लोगों को कुचल देने के कारण घटी। पिकअप चालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने पिकअप चालक रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है।