Presidential election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, बैलेट बॉक्स में कैद मुर्मू और सिन्हा की किस्मत!
Presidential election 2022: संसद भवन में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग की शुरुआत 10 बजे हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोटिंग की. जेपी नड्डा ने दूसरे नंबर पर वोटिंग की.
देश को आने वाले कुछ दिनों में नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. सोमवार को हुई वोटिंग में शाम 5 बजे तक वोड डाले गए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की जीत तय मानी जा रही है. उनके पास पर्याप्त दलों का समर्थन है. यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की राह बेहद कठिन है. 21 जुलाई को यह तय हो जाएगा कि राष्ट्रपति कौन बनने वाला है.
संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे ही शुरू हो गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उनके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने वोट डाला. दोपहर एक बजे तक 83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, इस दौरान में 616 सांसदों और नौ विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
व्हीलचेयर पर संसद भवन पहुंचे मुलायम सिंह यादव
राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव व्हीलचेयर पर संसद भवन पहुंचे. मुलायम वोट डालने के दौरान लड़खड़ा गए और उन्हें मतदान का एक और मौका दिया गया. वहीं बीजेपी नेता नीतीश प्रामाणिक भी पहली कोशिश में ठीक तरह से मतदान नहीं कर सके और उन्हें नियमों के तहत मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए दूसरा मौका दिया गया. मनमोहन सिंह भी व्हीलचेयर पर थे और मतदान अधिकारियों ने वोट डालने में उनकी मदद की.
चुनाव में किसा पड़ला है भारी?
राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर के करीब 5,000 सांसद और विधायकों को अपना मताधिकार का इस्तेमाल करना था. 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए देश की संसद के अलावा राज्य विधानसभाओं में वोटिंग हुई. अब 21 जुलाई को वोटों की गिनती होनी है और अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.