FIFA वक 2018 : नहीं चला मेस्सी का जादू
फीफा विश्व कप 2018 में खेल रहे आइसलैंड की टीम ने शनिवार को यहां शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी. नतिजा मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
मैच में आज मेस्सी का जादू नहीं चला और वो गोल के कई मौके गंवाये. मेस्सी ने एक बड़ा मौका खो दिया जब टीम को पेनाल्टी किक का मौका मिला. इसके अलावा मेस्सी को और भी कई मौके मिले, लेकिन उनका जादू काम नहीं आया.
फीफा विश्व कप 2018 में आज यहां आइसलैंड और अर्जेंटीना के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ.
खेल के 20वें मिनट में अर्जेंटीना के कुन एगुरो ने पहला गोल दागा और टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी. लेकिन आइसलैंड की टीम ने जारेदार वापसी करते हुए 23वें मिनट में फिन बोगासन के गोल की मदद से स्कोर को बराबरी पर पहुंचाया. इससे पहले 64वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनाल्टी किक मिला, लेकिन मेस्सी के खराब शॉट ने मौका गंवा दिया और गोल नहीं हो पाया. आयरलैंड के गोलकीपर ने मेस्सी के शॉट को शानदार तरिके से बचाया.
खेल के 20वें मिनट में अर्जेंटीना के कुन एगुरो ने पहला गोल दागा और टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी. लेकिन आइसलैंड की टीम ने जारेदार वापसी करते हुए 23वें मिनट में फिन बोगासन के गोल की मदद से स्कोर को बराबरी पर पहुंचाया. इससे पहले 64वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनाल्टी किक मिला, लेकिन मेस्सी के खराब शॉट ने मौका गंवा दिया और गोल नहीं हो पाया. आयरलैंड के गोलकीपर ने मेस्सी के शॉट को शानदार तरिके से बचाया.
बार्सिलोना के स्टार मेस्सी अपने देश को बड़े टूर्नामेंटों में खिताब दिलाने में नाकाम रहे हैं. पिछली बार के उपविजेता अर्जेंटीना यहां तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने कवायद में यहां पहुंचा और एक बार फिर से सभी की निगाहें मेस्सी पर टिकी हैं.विश्व कप में ग्रुप डी में सभी टीमें लगभग बराबरी की हैं. इसमें आइसलैंड को ही कुछ कमजोर माना जा रहा है लेकिन पिछले दो वर्षों में उसने शानदार प्रदर्शन किया और ऐसे में उसे कम करके आंकना किसी भी टीम के लिये भूल होगी.
इसके बावजूद अर्जेंटीना की निगाह इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करने पर टिकी रहेगी क्योंकि इसके बाद उसका सामना नाईजीरिया और क्रोएशिया जैसी दमदार टीमों से होगा.अर्जेटीना का क्वालीफाईंग का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और एक समय उस पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मेस्सी ने इक्वेडर के खिलाफ हैट्रिक जमाकर अपनी टीम को रूस का टिकट दिलाया था. अर्जेंटीना की टीम मेस्सी पर किस कदर निर्भर है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि क्वालीफाईंग के बाद उसने स्पेन और नाईजीरिया के खिलाफ जो दो मैच गंवाये उन दोनों में यह स्टार स्ट्राइकर नहीं खेल पाया था.