Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 19-07-2022 03:57:28 am | 9014 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अभी भी मानसूनी बारिश का इंतजार किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने अलग-अलग राज्यों में होने वाली बारिशों को लेकर जानकारी दी है. आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 3 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ छिटपुट व मध्यम बारिश के साथ छिटपुट से व्यापक रूप से हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम राजस्थान में छिटपुट भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से हल्की व मध्यम वर्षा और अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में छिटपुट हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी गिरावट के साथ काफी व्यापक मध्यम वर्षा की संभावना है.

वहीं 18 से 20 जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा की भी संभावना बनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों के लिए महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों को भी आरेंज अलर्ट पर रखा है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में सोमवार और उत्तर पश्चिम भारत में मंगलवार यानी आज 19 जुलाई से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी होने की संभावना है. वहीं मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक व तेलंगाना में भी बारिश का अलर्ट का अलर्ट जारी किया गया है.