ब्याज दर को कम और स्थिर रखने की जरूरत : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

By Prashant Jaiswal / 20-01-2017 04:00:10 am | 34389 Views | 0 Comments
#

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के तीसरे संस्करण को संबोधित करते हुए वर्तमान में वृहद आर्थिक स्थिति की मजबूती तथा मुद्रास्फीति पर अंकुश को मद्देनजर रखते हुए कर्ज पर ब्याज दर को अपेक्षाकृत और कम, स्थिर, तथा स्वीकार्य स्तर पर रखे जाने की जरूरत पर बल दिया ताकि संभावित निवेशकों को भारत और खासकर पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके। बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के तीसरे संस्करण को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, ‘मुद्रास्फीति काफी हद तक काबू में है। सभी मानकों तथा अध्ययनों के आधार पर यही सुझाव दिया जा रहा है कि ब्याज दरें और कम, स्वीकार्य तथा स्थिर होनी चाहिए तभी संभावित निवेशकों को भारत और खासकर इस राज्य (पश्चिम बंगाल) में निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।’ उन्होंने कहा कि ठोस वित्तीय प्रबंधन की वजह से देश का चालू खाते का घाटा (कैड) कम हुआ है। 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले दशक से लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश का राजकोषीय घाटा और चालू खाते का घाटा सुधरा है। राष्ट्रपति ने कहा कि सभी वृहद आर्थिक मानदंड ठोस वित्तीय प्रबंधन, निवेशक अनुकूल नीतियों तथा संतोषजनक बाहरी कारकों की वजह से मजबूत हैं। हालांकि, परंपरागत निर्यात बाजार संकुचित जरूर हुआ है पर एशिया में अन्य निर्यात बाजारों में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है। मुखर्जी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 साल से मजबूती दिखाई है। राष्ट्रपति ने इस बात को रेखांकित किया कि 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ी है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही है। हालांकि, इस संकट से सभी विकसित अर्थव्यवस्थाओं को झटका लगा था। इसे बाद यूरो क्षेत्र संकट आया। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर नीचे किया है। मुखर्जी ने कहा कि भारत पर भी 2008 के संकट का असर पड़ा था और 2008-09 में इसकी वृद्धि दर प्रभावित हुई थी। 2008 के संकट से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 9 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही थी। पिछले एक दशक में हमारी राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही है। पश्चिम बंगाल सरकार के निवेशक अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के प्रयासों को रेखांकित करते हुए मुखर्जी ने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में भी काम कर चुके होने के नाते मैं जानता हूं कि इस राज्य (बंगाल) पर ऋण बोझ का कितना दबाव था। विरासत में मिले उस बोझ को दरकिनार करते हुए यह राज्य उदार नीतियों के जरिये आगे बढ़ रहा है ताकि निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सके।’ सम्मेलन में कम से कम 27 देशों के उद्यमी और निवेशक भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निवेशकों से राज्य में निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि नोटबंदी की वजह से हालांकि कुछ समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि नोटबंदी या बैंकिंग प्रणाली में पुन: पैसा डालने की प्रक्रिया से कुछ मुश्किलें आ रही हैं। कुछ छोटे व्यापारी और छोटे उद्योग अपने श्रमिकों को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। हम निवेशकों को अपने यहां निवेश के लिए आमंत्रित करते हैं।’ ममता ने राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल के सृजन का उल्लेख करते हुए कहा कि पांच साल पहले उद्योग को श्रम दिवसों का नुकसान हो रहा था। अब यह शून्य पर आ गया है। कार्यक्रम के पहले दिन दो उद्योगपतियों ने अगले कुछ साल में राज्य में 14,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई।