अंबिका चौधरी ने सपा से सभी पदों से इस्तीफा दिया, बसपा ज्वाइन की, हमारे साथ आधार वोट के साथ अल्पसंख्यक और सर्वसमाज- मायावती.

By Prashant Jaiswal / 21-01-2017 04:27:06 am | 50116 Views | 0 Comments
#

अखिलेश यादव की कैबिनेट के बर्खास्त मंत्री और मुलायम सिंह के चहते मंत्री अम्बिका चौधरी ने शनिवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा ज्वाइन कर लिया है. लखनऊ में उन्होंने मायावती की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की. अम्बिका चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जो कुछ भी समाजवादी पार्टी में हुआ उससे कहीं न कहीं बीजेपी प्रदेश में मजबूत हुई. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की कलह की वजह से सेक्युलर शक्तियां कमजोर हुई. यही वजह है कि दलित और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए उन्होंने बसपा ज्वाइन की है. अम्बिका चौधरी ने कहा कि सपा जिस वजह से सत्ता में आई उसी को भूल गई. अम्बिका चौधरी ने कहा कि वे मुलायम सिंह के करीबी रहे हैं. लेकिन जिस तरह से अखिलेश और उनके समर्थकों ने मुलायम का अपमान किया उससे वह दुखी हैं. अम्बिका चौधरी को पार्टी में ज्वाइन कराने के बाद मायावती ने कहा जितना सम्मान उन्हें सपा में मिला उससे कहीं ज्यादा बसपा में दिया जाएगा. मायावती ने उन्हें उनकी सीट बलिया से बसपा का प्रत्याशी भी घोषित किया.