फ़िलहाल अभी टोल फ्री रहेगा डीएनडी फ्लाइवे….

By Prashant Jaiswal / 23-01-2017 03:57:09 am | 35818 Views | 0 Comments
#

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईवे को टोल फ्री रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) से डीएनडी के निर्माण पर आए खर्च का ऑडिट करने को भी कहा है। कोर्ट को रिपोर्ट सौंपने के लिए सीएजी ने आठ हफ्ते का समय मांगा है। बता दें कि पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डीएनडी को टोल फ्री करने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि डीएनडी बनाने वाली कंपनी लागत से कहीं ज्यादा पैसा वसूल चुकी है और ऐसे में लोगों के लिए अब इसे टोल फ्री किया जाना चाहिए। नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 2012 में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह कहते हुए इस फ्लाइवे को टोल फ्री कर दिया था कि टोल कानूनी प्रावधान के अनुकूल नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि प्रोजेक्ट की लागत वसूलने के बाद आगे भी वसूली जारी रखना गलत है। यहां पर बता दें कि 9.2 किलोमीटर लंबी यह रोड नोएडा से दिल्ली को जोड़ती है। इस दौरान यहां से रोज करीब 1,25,000 वाहन आते जाते हैं। इससे NTBCL प्रति दिन करीब 25 लाख की कमाई करती है।