यूपी में थमा 7वें चरण का चुनाव प्रचार, 8 मार्च को वोटिंग....
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आठ मार्च को प्रदेश के सात जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग होगी। सातवें चरण के मतदान के लिए प्रचार सोमवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक घर का दौरा किया और रोहनिया में रैली को भी संबोधित किया। वहीं, यूपी सीएम अखिलेश यादव ने आज प्रदेशभर में सात जनसभाएं की। यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में जिन सात जिलों पर वोटिंग होनी है उसमें वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल हैं। इन 40 विधानसभा सीटों में 2012 चुनाव में 23 सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती थी तो बीजेपी ने चार सीटों पर विजयी हासिल की थी। इसके अलावा कांग्रेस को तीन, बसपा को पांच और अन्य को पांच सीटों पर जीत मिली थी। यूपी चुनाव के सातवें चरण के मतदान में 1.41 करोड़ वोटर्स वोट देंगे। इसमें 64.76 लाख महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 14,458 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अंतिम चरण में बीजेपी के 40 में 32, बसपा के 40, कांग्रेस के नौ, आरएलडी के 21, एनसीपी के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। वाराणसी कैंट सीट से सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।