अडाणी समूह को मिली CCI की मंजूरी, मुंबई एयरपोर्ट में 74% हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी

By Tatkaal Khabar / 01-09-2020 02:39:25 am | 22462 Views | 0 Comments
#

आपको बता दे की मुंबई एयरपोर्ट में अडाणी समूह की हिस्सेदारी 74 फीसदी हो जाएगी.अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले समूह ने सोमवार को कहा कि उसका मुंबई एयरपोर्ट में GVK समूह की हिस्सेदारी खरीदने और कंट्रोल हासिल करने का करार हो गया है. इस डील के लिए अडाणी समूह को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी मिल चुकी है. यह सौदा पूरा होने के बाद GVK की 50.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ मुंबई एयरपोर्ट में अडाणी समूह की हिस्सेदारी 74 फीसदी हो जाएगी.

अडाणी एंटरप्राइज ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा, ‘‘अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स के कर्ज के अधिग्रहण के लिए करार किया है.’’ जीवीके समूह के पास मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (MIAL) की 50.5 फीसदी हिस्सेदारी है. कर्ज को इक्विटी में बदला जाएगा. दोनों ही कंपनियों ने इस सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है. सूचना में कहा गया है कि अडाणी समूह मायल में एयरपोर्ट्स कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका (ACSA) और बिडवेस्ट की 23.5 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भी कदम उठाएगा.