शनिवार को ये तीन चीजे देखे तो दिन होगा शुभ
बहुत से लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि किसी अच्छे काम या घर से ऑफिस के लिए निकलते ही उनका सामने किससे हुआ? कोई गाय को शुभ मानता है तो कोई कहता है कि किसी महिला का बर्तन में पानी लिए सामने आना अच्छा होता है।शनिवार को लेकर भी ऐसी कुछ मान्यताएं हैं। आमतौर पर लोग शनि देव से खौफ खाते हैं, लेकिन यहां हम बताएंंगे कि शनिवार के दिन यदि आप घर से निकल रहे हैं और आपका सामना नीचे बताए गए लोगों या पशु से होता है तो समझिए वह दिन आपके लिए लकी है और आपके सारे काम पूरे होने वाले हैं -शनिदेव को काला कुत्ता पसंद है। यदि घर के बाहर निकलते ही आपका सामना किसी काले कुत्ते से हुआ है तो आपको मन ही मन प्रसन्न होना चाहिए
।
धर्म ग्रंथों में लिखा है कि शनिवार को काले कुत्ते के रोटी खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।वहीं कुछ लोग सफाई करती हुई महिला का सामने आना भी अच्छा मानते हैं।
कोई पुरुष सफाईकर्मी भी झाड़ू लगाता हुआ बाहर मिल जाए तो उसे कुछ न कुछ दान जरूर दें। आपका काम बनेगा।यूं तो आम जीवन में लोग भिखारियों के कतराते हैं, लेकिन शनिवार को आप कहीं जा रहे हैं और कोई भिखारी नजर आ जाए, तो मान लिए यह शुभ संकेत है। ऐसे किसी भिखारी या निर्धन को दान देकर आगे बढ़ जाए, जानकार करते हैं कि आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी।