CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स चौथे स्थान आ गया भारत ,एल्डोस पॉल और निकहत जरीन को गोल्ड और अब्दुल्ला अबूबकर को मिला सिल्वर मेडल

By Tatkaal Khabar / 07-08-2022 04:13:53 am | 10558 Views | 0 Comments
#

CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार का दिन भारत के लिए 'सुपर संडे' साबित हुआ. रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड से लेकर ब्रॉन्ज मेडल तक अपने नाम किए. रविवार को भारतीय एथलीट्स ने ट्रिपल जंप स्पर्धा में 2 पदक जीते. बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें सत्र में भारत के एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर ने देश को दो मेडल दिलाए. एल्डोस पॉल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता तो वहीं अब्दुल्ला अबूबकर ने रजत पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया. इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज भी भारत के नाम हो सकता था लेकिन प्रवीण चित्रावेल मामूली अंतर से बरमुडा के पेरिनचेफ से पीछे रह गए.

एल्डोस पॉल ने जीता सोना तो अब्दुल्ला अबूबकर ने सिल्वर


एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा अपने नाम किया. तो वहीं वहीं, दूसरे नंबर पर अब्दुल्ला रहे जिन्होंने 17.02 मीटर की कूद लगाई. पेरिनचेफ ने 16.92 मीटर जबकि चौथे नंबर पर रहे प्रवीण ने 16.89 मीटर की दूरी तय कर दी. केरल के रहने वाले 25 साल के एल्डोस ने अपने तीसरे प्रयास में 17 मीटर का आंकड़ा पार किया और चैंपियन बन गए. वहीं, अब्दुल्ला ने अपने 5वें प्रयास में यह जादुई आंकड़ा पार करते हुए टॉप-2 में जगह बनाई.

मुक्केबाजी में निकहत जरीन ने जीता गोल्ड

वहीं वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने भी गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास में नाम दर्ज कराया. बता दें कि 26 वर्षीय निकहत इसी साल मई में वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं. अब उन्होंने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में सोना जीतकर इतिहास रच दिया. निकहत ने भारत को 17वां गोल्ड दिलाया. इसी के साथ भारत के पदकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. इसके साथ ही भारत कॉमनवेल्थ गेम्स टैली में न्यूजीलैंड को पछाड़ कर चौथे नंबर पहुंच गया है.