अली फजल और ऋचा चड्ढा शादी के बाद मुंबई में होस्ट करेंगे शानदार रिसेप्शन, सितंबर में बंधेंगे सात जन्मो के रिश्ते में
बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को लेकर खबरें हैं कि वो इसी साल विवाह बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. दोनों इसी साल सितंबर में सात फेरे लेंगे. यह कपल 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन कोविड -19 महामारी की वजह से उनकी शादी में देरी हुई. लेटेस्ट खबरों के अनुसार वो शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन देंगे जिसमें लगभग 400 मेहमानों के शामिल होने की चर्चा है.
ऋचा चड्ढा और अली फजल दिल्ली में लेंगे सात फेरे
ऋचा चड्ढा और अली फजल सितंबर 2022 में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शादी का उत्सव मुंबई और दिल्ली में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होगा. उनकी शादी सितंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में होगी क्योंकि उनका ज्यादातर परिवार वहीं रहता है.
रिसेप्शन में शामिल होंगे 400 मेहमान!
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी से पहले संगीत और मेहंदी की रस्म होगी. अली फजल और ऋचा चड्ढा भी मुंबई में 350-400 मेहमानों की उपस्थिति में एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे. बताया जा रहा है कि शादी के लिए मेहमानों को निमंत्रण भेज दिया गया है.
'फुकरे' के सेट पर मिले थे
बता दें कि, ऋचा चड्ढा और अली फजल साल 2012 में फुकरे के सेट पर मिले थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर दोनों एकदूसरे से प्यार कर बैठे