सोनम कपूर बनी मां, दिया बेटे को जन्म, कहा-हमेशा के लिए बदल गई जिंदगी
बॉलीवुड एक्ट्रेेस सोनम कपूर मां बन गई है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। सोनम के मां बनने से कपूर परिवार में खुशियों का माहौल है। बेटे के जन्म की जानकारी सोनम और आनंद की ओर से एक बयान जारी किया गया। इसमें उन्होंने बेटा पैदा होने की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है। उन्होंने डॉक्टर्स, दोस्तों और परिवार वालों का शुक्रिया किया है। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के जन्म के बारे में जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के एक निजी अस्पताल में सोनम की डिलीवरी हुई। बता दें कि सोनम ने इसी साल मार्च में प्रेग्रनेंसी अनाउंस की थी।
सोनम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा
सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘20.08.2022 को हम अपने ब्यूटीफुल बेबी बॉय का स्वागत कते हैं। इस दौरान हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। यह केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है। सोनम और आनंद।‘
शादी के बाद लंदन में हुईं शिफ्ट
बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी। शादी के बाद सोनम पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गईं। हालांकि सोनम काम के सिलसिले में मुंबई आती-जाती रहती हैं। सोनम एक फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसका नाम ‘ब्लाइंड’ है। इसमें सोनम के साथ विजय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे भी नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2011 में आई कोरियन फिल्म ‘ब्लाइंड’ का रीमेक है।
मार्च में की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस
बता दें कि इस साल की शुरुआत में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। प्रेग्नेंसी अनाउंस करते समय कपल ने फोटो शेयर कर लिखा था कि हम चार हाथों से तुम्हें पालने के लिए अपना बेस्ट देंगे। दो दिल। जो आपके साथ हर कदम पर, एक सुर में धड़केगा। एक परिवार, जो आपको प्यार और सपोर्ट देगा। हम तुम्हारा स्वागत करने को बेचौन हैं।