RPSC Recruitment 2022: आरओ और ईओ समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

By Tatkaal Khabar / 29-08-2022 05:56:44 am | 12117 Views | 0 Comments
#

RPSC Recruitment 2022: अगर आपने स्नातक किया है या इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता (Assistant Engineer), राजस्व अधिकारी ग्रेड-II (RO) और कार्यकारी अधिकारी ग्रेड-IV (EO)  के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 29 अगस्त 2022 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान सरकार के आधिकारिक सरकारी नौकरी के पॉर्टल विजिट आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2022 है.

संस्था का नाम- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)



पद नाम- सहायक अभियंता (Assistant Engineer), राजस्व अधिकारी (RO), कार्यकारी अधिकारी (EO)

शैक्षणिक योग्यता- सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक होना अनिवार्य है. वहीं राजस्व अधिकारी (RO) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. इसके अलावा कार्यकारी अधिकारी (EO) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक के साथ राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होना भी जरूरी है.

आयु सीमा- सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 350/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250/- रुपये और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150/- रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगेय

पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 118 है

 


महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन शुरु होने की तिथि- 29 अगस्त 2022
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 27 सितंबर 2022

कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान सरकार के आधिकारिक सरकारी नौकरी के पॉर्टल  https://sso.rajasthan.gov.in/signin विजिट आवेदन कर सकते हैं.