IIM बेंगलूर का एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम है देश में बेस्ट, ग्लोबल रैंकिंग में मिला 39वां स्थान
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) बेंगलूर का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन इंटरप्राइज मैनेजमेंट (पीजीपीईएम) को भारत के संस्थानों द्वारा ऑफर किये जा रहे प्रबंधन पाठ्यक्रमों में सबसे बेहतर है। विश्व भर के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों की रैंकिग जारी करने वाले संस्थान Quacquarelli Symonds (QS) की हाल में जारी की गयी QS EMBA Ranking 2021 में आईआईएम बेंगलूर के पीजीपीईएम कार्यक्रम को वैश्विक स्तर पर 100 सर्वश्रेष्ठ एग्जीक्यूटिव एमबीए (ईएमबीए) प्रोग्राम की लिस्ट में 39वां स्थान प्राप्त हुआ है।
क्यूएस ईएमबीए रैंकिंग 2021 को लेकर आईआईएम बेंगलूर द्वारा साझा किये गये अपडेट के अनुसार वैश्विक स्तर पर टॉप 100 एमबीएम प्रोग्राम में स्थान प्राप्त करने वाला आईआईएम बेंगलूर एकमात्र भारतीय संस्थान है। साथ ही, रैंकिंग की एशिया-पेसिफिक कटेगरी में भी आईआईएम बेंगलूर को 10वां स्थान मिला है, जो कि भारतीय प्रबंध संस्थानों में सबसे आगे है।
क्यूएस ईएमबीए रैंकिंग 2021 में प्राप्त स्थान को लेकर आईआईएम बेंगलूर के निदेशक, प्रोफेसर ऋषिकेशा टी कृष्णन, समाचार एजेंसी के अपडेट के अनुसार, ने कहा, “यह रैंकिंग एक बार फिर से विभिन्न प्रारूपों में आईआईएमबी के शैक्षणिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट गुणवत्ता को रेखांकित करती है।”
इन पैरामीटर पर हुआ मूल्यांकन
विभिन्न देशों के 176 एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्सेस का मूल्यांकन Quacquarelli Symonds ने विभिन्न पैरामीटर के आधार पर किया और आईआईएम बेंगलूर को इसमें 61.8 स्कोर दिया। इन पैरामीटर में कैरियर आउटकम, डायवर्सिटी, इंप्लॉयर रेपुटेशन, एग्जीक्यूटिव प्रोफाइल और थॉट लीडरशिप जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इनमें इंप्लॉयर रेपुटेशन का 30 फीसदी वेटेज है, थॉट लीडरशिप का 25 फीसदी और एग्जीक्यूटिव प्रोफाइल का 15 फीसदी वेटेज है। इसी प्रकार, कैरियर आउटकम को 20 फीसदी एवं डायवर्सिटी को शेष 10 फीसदी वेटेज दिया गया है।