12 सितंबर को होगा NEET (UG) का एग्जाम, कल शाम 5 बजे से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By Tatkaal Khabar / 12-07-2021 02:16:16 am | 31319 Views | 0 Comments
#

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि NEET (UG) 2021 की परीक्षा का आयोजन देश भर में 12 सितंबर 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID-19 protocols) का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. जिसकी आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से NTA  की वेबसाइट (वेबसाइटों) के माध्यम से शुरू होगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में उपयोग किए गए 3862 केंद्रों से बढ़ाई जाएगी. 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र में सभी कैंडीडेट्स को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा. entry और exit के दौरान संपर्क रहित पंजीकरण, उचित स्वच्छता, सामाजिक दूरी के साथ बैठना आदि भी सुनिश्चित किया जाएगा.