Alia Bhatt ने तेलुगु में गाया ब्रह्मास्त्र का ‘केसरिया’ गाना

By Tatkaal Khabar / 03-09-2022 04:00:11 am | 8034 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। हाल ही में आलिया, रणबीर, करण जौहर समेत फिल्म की पूरी टीम प्री-रिलीज इवेंट में हैदराबाद पहुंची। इवेंट के दौरान आलिया ने तेलुगु में केसरिया सॉन्ग गाकर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आलिया ने तेलुगू में गाया गाना
आलिया की दमदार एक्टिंग के तो लोग फैन हैं ही, मगर वो गाती भी अच्छा हैं। आलिया ने ‘हाईवे’ में ‘सूहा साहा’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में ‘समझावां’ का एक अनप्लग्ड वर्जन गाया था। वहीं अब उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ के इवेंट पर एक बार फिर से सुर साधे और स्टेज पर गाना गाया।

इस बार आलिया ने हिंदी नहीं, तेलुगू में गाना गाया। ‘ब्रह्मास्त्र’ हिंदी के अलावा कई भाषाओं में रिलीज हो रही है, जिनमें से एक तेलुगू भी है। आलिया ने स्टेज पर ‘केसरिया’ का तेलुगू वर्जन गाया।

आलिया ने अपनी ड्रेस से खींचा सबका ध्यान
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ ही आलिया इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी ग्लो और लुक्स के चलते भी लाइमलाइट में हैं। इवेंट के दौरान भी आलिया ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए हटकर आउटफिट से सबका ध्यान खींचा।

आलिया पिंक कलर की कुर्ती और शरारा में नजर आईं, इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया हुआ था। उनके आउटफिट की दिलचस्प बात ये रही कि, पूरे में कढ़ाई के साथ ही कुछ लिखा हुआ भी दिखाई दिया। आलिया भट्ट के पूरे आउटफिट में गोल्डन गोटे से कई जगह पर LOVE लिखा दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही सबसे खास का था उनके बैक पर लिखा हुआ- बेबी ऑन बोर्ड।
                  Filmy Hungama
कब रिलीज होगी फिल्म
इवेंट में आलिया और रणबीर के अलावा करण जौहर, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी, एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ब्रह्मास्त्र की की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।