जनरल बिपिन रावत ने शहीद औरंगजेब के परिवार से की मुलाकात

By Tatkaal Khabar / 18-06-2018 02:19:30 am | 8140 Views | 0 Comments
#

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सेना के सिपाही औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की है। वे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले स्थित शहीद औरंगजेब के घर गए और उनके परिवार को दिलासा दिलाई।औरंगजेब सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे। गौरतलब है कि आतंकियों ने पुलवामा से औरंगजेब का अपहरण कर लिया था जब वह ईद मनाने अपने घर जा रहे थे। इसके बाद 14 जून को उनका गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था।
औरंगजेब के पिता हनीफ खुद सेना में रह चुके हैं। हनीफ ने अब बेटे की मौत का बदला लेने का ऐलान किया है।

विज्ञापन
उन्होंने मोदी सरकार से औरंगजेब के हत्यारे आतंकियों को मार गिराने की अपील करते हुए कहा है, ‘मैं मोदी सरकार को 32 घंटे का वक्त देता हूं। अगर उन्होंने मेरे बेटे के कातिलों को 32 घंटे के अंदर नहीं मारा, तो मैं खुद बदला लूंगा।’सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को बीते दिनों अगवा किया गया था, जिसके बाद आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर अपने घर पुंछ लौट रहे थे। औरंगजेब उस कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था। 16 जून को उन्हें अंतिम विदाई दी गई थी।