भारत के सबसे खास क्लब में होगा ऋचा-अली फजल का रिसेप्शन, मेंबरशिप के लिए करना पड़ता है सालों इंतजार

By Tatkaal Khabar / 17-09-2022 03:31:10 am | 7978 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड में जल्द ही एक और स्टार कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल जल्दी ही शादी के बंधने में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के फंक्शन तीन दिनों तक चलेंगे। वहीं बात करें शादी की डेट की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकी शादी 6 अक्टूबर को मुंबई में होगी।

दिल्ली में होंगे प्री वेडिंग फंक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से पहले सितंबर के अंत में इनकी हल्दी, मेहंदी और अन्य रस्में शुरू हो जाएंगी। ऋचा और अली फजल के सभी प्री-वेडिंग फक्शन्स दिल्ली में होंगे। लेकिन दोनों शादी मुंबई में ही करेंगे। बताया जा रहा है कि शादी के बाद यह कपल दो वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे। इनमें से एक रिसेप्शन दिलली में होगा और दूसरा मुंबई में होगा।

खास जगह होगा वेडिंग रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दिल्ली में यह कपल खास जगह पर वेडिंग रिसेप्शन रखने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऋचा और अली दिल्ली में भारत के सबसे पुराने क्लबों में से एक क्लब में रिसेप्शन रखेंगे। यह क्लब करीब 110 पुराना बताया जा रहा है। कहा जाता है कि ये क्लब इतना खास है कि इसकी मेंबरशिप पाने के लिए 37 साल तक इंतजार करना पड़ता है।
                   Ali Fazal and Richa Chadhas wedding will be held in  Delhi grand reception will

जानिए कब होगी संगीत और मेहंदी सेरेमनी
बताया जा रहा है कि इनके प्री वेडिंग फंक्शन की डेट भी फिक्स हो गई है। प्री-वेडिंग फंक्शन दिल्ली में 30 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इसके बाद शादी के फंक्शन्स करीब 3 दिनों तक चलेंगे