Ekta Kapoor के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वॉरन्ट, XXX Series के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां, शोभा कपूर (Shobha Kapoor) मुश्किलों में पड़ गई हैं. बता दें कि मां-बेटी के खिलाफ बिहार के बेगुसराई के एक कोर्ट ने अरेस्ट वॉरन्ट (Arrest Warrant) इशू किए हैं. ये वॉरन्ट एकता कपूर की एक सीरीज, XXX को लेकर है क्योंकि कुछ लोगों ने इस शो के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है. बता दें कि XXX एक वेब सीरीज है जो एकता के ओटीटी प्लेटफॉर्म, ALT Balaji पर स्ट्रीम की जा सकती है. आइए मामले के बारे में सबकुछ जानते हैं..
Ekta Kapoor के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वॉरन्ट
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ बेगुसराई के एक कोर्ट ने अरेस्ट वॉरन्ट इशू कर दिया है. दोनों के ऊपर जो चार्जेज लगाए गए हैं, वो सैनिकों को इन्सल्ट करने और उनके परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाने कारण लगे हैं. इस वॉरन्ट को कोर्ट की तरफ से जज विकास कुमार ने जारी किया है.
XXX Series के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिकायत शंभू कुमार ने दर्ज की थी जो एक एक्स-सर्विसमैन हैं. 2020 में दर्ज की गई इस शिकायत में शंभू कुमार का यह कहना है कि XXX नामक वेब सीरीज में कई ऐसे आपत्तिजनक सीन्स हैं जो एक सैनिक की पत्नी से जुड़े हैं. कोर्ट ने एकता और उनकी मां को यह ऑर्डर किया है कि वो कोर्ट में पेश हों. बता दें कि एकता ने कोर्ट को इन्फॉर्म भी किया है कि जिन सीन्स को लेकर आपत्ति थी, उनमें से काफी कुछ सीरीज से हटाया भी गया है.