सुष्मिता सेन की अपकमिंग फिल्म की ताली का पोस्टर रिलीज,ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही सुष्मिता

By Tatkaal Khabar / 06-10-2022 03:18:51 am | 7557 Views | 0 Comments
#

सुष्मिता सेन ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म ताली का पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म में सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर में सुष्मिता ताली बजाते हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने लिखा, ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी। सुष्मिता, ट्रांसजेंडर शीरगौरी का किरदार निभा रही हैं। सुष्मिता को इस किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वैसे बता दें कि सिर्फ सुष्मिता ही नहीं उनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस ट्रांसजेंडर का किरदार निभा चुकी हैं। उन्होंने अपने किरदार से सबका दिल जीता है।

सुष्मिता से पहले इसी साल वाणी कपूर ने फिल्म चंडीगण करे आशिकी में ट्रांसजेंडर वुमन का किरदार निभाया था। आलिया ने इस किरदार को बहुत अच्छे से निभाया था। इस किरदार को निभाने को लेकर हालांकि वाणी पहले नर्वस थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था मुझे डर था कि कहीं ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी मुझे इस किरदार में एक्सेप्ट करेगी या नहीं। वाणी ने कई ट्रांसजेंडर लोगों से बात की थी और खुद को तैयार किया था।