CM योगी का आदेश; पूरे प्रदेश मे हर्ष उल्लास के साथ मने पर्व-त्योहार, नागरिक सुविधाओं में न हो कमी
पर्व और त्योहारों के इस उल्लासपूर्ण माहौल में लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी स्वाभाविक है। बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण रुट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए। खराब हालत वाली बसों को सड़क पर कतई न चलने दें।