रूस से भारत में रियायती मूल्य पर भारी मात्रा में कच्चे तेल की आपूर्ति

By Tatkaal Khabar / 05-11-2022 10:34:11 am | 6956 Views | 0 Comments
#

इस वर्ष के शुरू में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से भारत और रूस के द्विपक्षीय व्यापार में उछाल आया है। रूस से भारत में रियायती मूल्य पर भारी मात्रा में कच्चे तेल की आपूर्ति की गई है तथा अक्टूबर महीने में रूस तेल निर्यातक देशों की सूची में पहले नम्बर पर आ गया है। विदेश मंत्री डॉ0 एस जयशंकर 07 नवंबर को रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा के दौरान वह रूसी संघ के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। चर्चा में द्विपक्षीय मुद्दों की पूरी श्रृंखला के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर विचारों के आदान-प्रदान को शामिल करने की उम्मीद है। डॉ0 जयशंकर रूसी उप-प्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री मंटुरोफ के साथ व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह यात्रा दोनों पक्षों के बीच नियमित उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम में होगी। गौरतलब है कि विदेश मंत्री ने पिछली बार जुलाई 2021 में रूस का दौरा