FIFA World Cup: ओपनिंग सेरेमनी में 3 हसीनाएं मचाएंगी धमाल

By Tatkaal Khabar / 11-11-2022 03:37:14 am | 9063 Views | 0 Comments
#

टी20 वर्ल्ड कप के धमाल के बाद अब खेल प्रेमियों को रोमांच का एक और डोज मिलने वाला है. आपको बता दें 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है और फुटबॉल के इस महासमर में दुनिया की टॉप 32 टीमें भिड़ने वाली हैं.FIFA World Cup    3        TV9 Bharatvarsh

टी20 वर्ल्ड कप इस बार कतर में आयोजित हो रहा है और इसकी ओपनिंग सेरेमनी इसका मुख्य आकर्षण होने वाली है. 20 नवंबर को अल खोर के अल बायत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें दुनिया की 3 सुपरस्टार परफॉर्मेंस करने वाली हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही भी फुटबॉल वर्ल्ड कप की सेरेमनी में हिस्सा लेंगी. नोरा फतेही फीफा वर्ल्ड कप 2022 के साउंडट्रैक लाइट द स्काई पर परफॉर्म करने वाली हैं.


नोरा फतेही के अलावा मशहूर सिंगर शकीरा भी फुटबॉल वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस देंगी. बता दें शकीरा साल 2010 फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही थीं. उनका मशहूर सॉन्ग वाका-वाका आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर करता है.FIFA World Cup     3        Fifa world cup 2022 opening ceremony nora fatehi Dua Lipa Shakira  TV9  Bharatvarsh

मशहूर सिंगर डुआ लिपा भी फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. उनके अलावा BTS के कुछ सदस्य भी पहली बार इस भव्य टूर्नामेंट के आगाज में जलवा दिखा सकते हैं.