16 साल बाद साथ दिखेगी Amir-Kajol की जोड़ी, फिल्म का ट्रेलर सामने

By Tatkaal Khabar / 15-11-2022 04:31:12 am | 7320 Views | 0 Comments
#

2006 में आपने फनाह फिल्म में आमिर खान और काजोल को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा होगा. इसके बाद दोनों एक फिल्म में तो नज़र आए लेकिन एक साथ नज़र नहीं आए. फैंस और दर्शक सालों से काजोल और आमिर खान को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं. अब उन फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया है क्योंकि काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में आमिर खान भी उनके साथ नज़र आने वाले हैं.
-       Kajol-  16      - Salaam Venky Trailer Kajol Vishal Jethwa Aamir Khan Directed by  Revathy tmovp - AajTak
कैमियो में दिखे आमिर
16 साल बाद ये जोड़ी एक साथ पर्दे पर दिखाई देगी. हालांकि जानकारी के अनुसार ‘सलाम वेंकी’ में आमिर खान कैमियो रोल में नज़र आएंगे. भले ही उनका किरदार छोटा होगा लेकिन ‘फना’ के 16 साल बाद काजोल और आमिर खान एक साथ देख पाना फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है जिसमें काजोल के पीछे खड़े होकर उन्हें निहारते देखा जा सकता है. बता दें, इस फिल्म से साउथ अभिनेत्री रेवती भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है.

भावुक कर देगा ट्रेलर
2.17 मिनट का यह ट्रेलर मां बेटे की कहानी को दिखाता है. फिल्म में काजोल मां के किरदार में दिखेंगी और अभिनेता विशाल जेठवा उनके बेटे का किरदार निभाएंगे. ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर देख आप इमोशनल हो जाएंगे. फिल्म की कहानी काफी भावुक कर देने वाली है. हैरानी की बात ये है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है. फिल्म को रेवती ने निर्देशन दिया है. मां बेटे के रिश्ते को दिखाती इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

ऐसी होगी कहानी
जीवन का अधिकतम लाभ उठाने की थीम पर यह फिल्म आधारित है. अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना-स्टारर फिल्म ‘आनंद’ का एक डायलॉग भी इस ट्रेलर में सुनाई देता है. जो इस प्रकार है, ‘जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए, बाबूमोशाय।’ संवाद दिल को छू लेने वाले हैं. फिल्म व्हीलचेयर से बंधे ऐसे किरदार को दिखाती है जो अपने जीवन में निराश होने के बजाय सब कुछ हासिल करना चाहता है और खुलकर जीना चाहता है. इसी साल यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी. काजोल के अलावा इस फिल्म में, राजीव खंडेलवाल, राहुल बोस, प्रकाश राज जैसे कलाकार भी हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान भी कैमियो रोल में नज़र आने वाले हैं.