Russia Ukraine War: जानिए किस शर्त के साथ बातचीत को तैयार है‍ं पुतिन, क्या खत्म होगा 9 महीनों से जारी युद्ध!

By Tatkaal Khabar / 02-12-2022 04:01:35 am | 6219 Views | 0 Comments
#

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के 10 महीने होने जा रहे हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच युद्ध बदस्तूर जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है, वहीं, यूक्रेन भी जवाबी कार्रवाई में लगा है. लंबी लड़ाई के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बड़ा बयान आया है. रूस की संसद क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध पर बातचीत के लिए राजी हैं. हालांकि इस बीच क्रेमलिन ने यह भी कहा कि वो यूक्रेन से सेना हटाने को तैयार नहीं हैं.
राष्ट्रपति बाइडेन ने कही ये बात: गौरतलब है कि रूसी संसद का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्ध को लेकर कहा है कि पुतिन के लिए यूक्रेन में लड़ाई को खत्म करने का एकमात्र उपाय है अपनी सेना को वापस बुलाना. दरअसल, पुतिन के बयान से पहले जो बाइडेन ने कहा था कि अगर रूस युद्ध खत्म करने की दिशा में बढ़ना चाहता है तो वो क्रेमलिन प्रमुख से बात करने को तैयार हैं. इस पर क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि पुतिन बातचीत के लिए तो तैयार हैं लेकिन वो सेना नहीं हटाएंगे.
युद्ध में मारे गए 10 हजार से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक: रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार मिखाइलो पोडोलियाक ने सैन्य प्रमुखों के हवाले से कहा कि रूसी हमले के खिलाफ जंग में यूक्रेन के 10 से 13 हजार सैनिकों की मौत हो गई है. पोडोलियाक ने ये भी कहा कि रूसी सेना यूक्रेन की सीमा पर बुनियादी ढांचों पर रॉकेटों से हमला कर रही है. रूसी सेना यूक्रेन के सैनिक ठिकानों पर लगातार हवाई हमले भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूसी सेना बाखमत और अवदिवका समेत एक दर्जन शहरों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है.

शांति और कूटनीति के जरिए हो युद्ध का समाधान- भारत: वहीं, रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि युद्ध का अंत शांति और कूटनीति के तहत हो.