Global Investors Summit UP.मंत्रियों का विदेश दौरा बुधवार से शुरू

By Tatkaal Khabar / 08-12-2022 04:15:33 am | 7939 Views | 0 Comments
#

Global Investors Summit UP: यूपी में फरवरी 2023 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए योगी सरकार (Yogi Adityanath government) के मंत्रियों का विदेश दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है. अलग-अलग मंत्री समूह विभिन्न देशों में जाकर वहां रोड शो करेंगे और निवेशकों को इस इन्वेस्टर्स समिट में आने के लिए निमंत्रण देंगे. इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) भी कनाडा और यूएस के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. उनके साथ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र व अन्य अधिकारी भी जा रहे हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak), वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) भी विदेश दौरे के लिए जा रहे हैं.

जा रहे हैं ये सभी मंत्री
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कनाडा के तीन शहरों के अलावा यूएस के लॉस एंजिल्स में रोड शो करेंगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे. उनके साथ प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारियों की टीम रहेगी. ये टीम यूके के बाद अमेरिका भी जाएगी. अमेरिका में इस टीम के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी शामिल होंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी विदेश दौरे पर निकलेंगे. उनके साथ कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद, अपर मुख्य सचिव संजय भुसरेड्डी, प्रमुख सचिव गृह व सूचना संजय प्रसाद, रजनीश दुबे भी रहेंगे. यह टीम मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना के दौरे पर जा रही है.
आईएएस केवी राजू 11 दिसंबर को यूएई, सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी 13 दिसंबर को न्यूयॉर्क, जीएन सिंह 14 दिसंबर को टोक्यो और डीपी सिंह 16 दिसंबर को सिंगापुर में होने वाले रोड शो में शामिल होंगे. वहीं अपर मुख्य सचिव खेल विभाग नवनीत सहगल 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन के कार्यक्रम में रहेंगे. पहले इन तीनों जगह प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को जाना था लेकिन नगर निकाय चुनाव के चलते उनकी जगह अब नवनीत सहगल दौरे पर जा रहे हैं.

क्या कहा सतीश महाना ने
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर विदेश दौरे पर जा रहे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि, उनके साथ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, मुख्य सचिव डीएस मिश्र और अन्य अधिकारी हैं. उन्होंने कहा मैं 5 साल इंडस्ट्री मिनिस्टर रहा. 2017 के बाद एक नई शुरुआत हुई इंडस्ट्री की, 2018 में जो इन्वेस्टर समिट हुआ उसमें पीएम मोदी आये.