चीन के लिए मुसीबत बना कोरोना का नया ओमिक्रोन वेरिएंट
चीन में एक बार फिर से कोरोना से हालात खराब होने लगे हैं. चीन की राजधानी बीजिंग में ओमिक्रोन के एक रहस्यमयी वेरिएंट की वजह से लोग खौफ में हैं. कोरोना के खतरे के चलते बीजिंग की सड़कें खाली होने लगी हैं और लोग घरों से निकलने में डरने लगे हैं. जिसके चलते बाजार सूनसान हो गए हैं. यही नहीं अब तो लोग एक-दूसरे से मिलने से भी कतराने लगे हैं. बता दें कि कोरोना के इस भयानक हालात को रोकने के लिए बीजिंग में अभी भी जीरो कोविड नीति लागू है, जो बुरी तरह से फेल होती दिख रही है. कोरोना वायरस के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब राजधानी बीजिंग में इतने ज्यादा खराब हालात हो गए हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले साल कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के आने के बाद अब यह तेजी से बदल रहा है. जो अब कई सब-वेरिएंट में तब्दील हो चुका है. इसका एक सब-वेरिएंट BF.7 बीजिंग में तबाही मचाने लगा है. बता दें कि इसी वेरिएंट की वजह से पूरे चीन में हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में जिस तेजी से यह वेरिएंट फैल रहा है, वह चिंताजनक है लेकिन यह दुनिया में कहीं और नहीं फैल रहा है. बताया जा रहा है कि BF.7 वेरिएंट ओमिक्रोन के BA.5 वेरिएंट का ही एक रूप है.
कितना खतरनाक है BF.7 वेरिएंट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से आ रही खबरों में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि ओमिक्रोन वेरिएंट में संक्रमण फैलाने की बहुत ज्यादा क्षमता है और यह तेजी से एक से दूसरे लोगों में फैल रहा है. हालांकि, इसमें अच्छी बात यह है कि इससे पीड़ित मरीज जल्दी ठीक हो जाता है. यह वैक्सीन लगवा चुके और नहीं लगवाने वाले दोनों ही लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है. बताया जा रहा है कि कोरोना का ये वेरिएंट इतनी तेजी से फैल रहा है कि चीन इसे रोकने में फेल साबित हो रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि BF.7 वेरिएंट के वही लक्षण हैं जो ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में पाए जाते हैं.