कोरोना काल में दिवंगत हुए 53 पत्रकारों के परिजनों को ₹5.30 करोड़ की सहायता राशि देंगे सीएम योगी

By Amitabh Trivedi / 24-12-2022 03:36:57 am | 9173 Views | 0 Comments
#

लखनऊ, 24 दिसंबर: कोरोना काल में समाज जागरूकता का दायित्व निर्वहन करते हुए असमय काल-कवलित हुए पत्रकारों के परिजनों की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सुशासन दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री 53 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5 करोड़ 30 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेंगे। इससे पहले बीते वर्ष जुलाई माह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 50 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को ₹10-10 लाख की सहायता राशि दी थी। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील प्रयास की मीडिया जगत ने भी सराहना की थी और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया था। बता दें कि कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिनमें कई का असामयिक निधन हो गया था। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों की सहायता का निर्णय लिया है।