विश्व योग दिवस पर सवा करोड़ लोग एक साथ करेंगे योग...

By Tatkaal Khabar / 20-06-2018 02:11:51 am | 8901 Views | 0 Comments
#

राज्य के सभी 27 जिलों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें हर जाति वर्ग और समुदाय के लोगों को शामिल किया गया है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर जाति समुदाय के लोग इस बार विश्व योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं. 21 जून को योग के मामले में छत्तीसगढ़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा.इस बार राज्य की ढाई करोड़ की आबादी में से सवा करोड़ लोगों को एक साथ योग कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए हर वर्ग और समुदाय के लोगों को सहभागी बनाया गया है. खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी योग क्रिया से जोड़ा गया है. इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.योग करने वाले मुस्लिम समुदाय के सदस्य ओम के बजाए अल्लाह का उच्चारण करेंगे. इन्हे योग के फायदे बताए जा रहे हैं. बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट ने मुस्लिम समुदाय के एक लाख लोगों को विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए तैयार किया है इस बार बीजेपी भी पूरी तरह से योग कार्यक्रमों को कामयाब बनाने में जुटी हुई है. सरकार की कोशिश है कि इस दिन सवा करोड़ लोग योग करें. लिहाजा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अपने-अपने इलाकों में योग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्यपाल रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शेष मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में शामिल होंगे. राज्य के सभी शिक्षण संस्थाओं, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.