Sakat Chauth 2023: नए साल में इस दिन रखा जाएगा माघ चतुर्थी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
Sakat Chauth 2023 Date and Timing: नए साल की शुरुआत होते ही पहले महीने में कई व्रत व त्योहार आने वाले हैं. इस माह आने वाले व्रतों का अपना विशेष महत्व है और इसमें सकट चौथ का व्रत सबसे खास माना गया है. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ उनका व्रत किया जाता है. सकट चौथ को गणेश चतुर्थी भी कहा जाता है. सकट चौथ के दिन महिलाएं संतान की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना से व्रत करती हैं. आइए जानते हैं इस बार कब रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत?
सकट चौथ 2023 डेट और मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश जी का व्रत रखा जाता है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ कहा जाता है. यह तिथि इस बार 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर शुरू होगी और 11 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर इसका समापन होगा. इस व्रत में चंद्रोदय का विशेष महत्व है क्योंकि रात्रि के समय चंद्रमा को जल देकर ही व्रत खोला जाता है. इसलिए यह व्रत 10 जनवरी के दिन रखा जाएगा. इस दिन चंद्रोदय रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा.
सकट चौथ का महत्व
हिंदू धर्म में सकट चौथ का विशेष महत्व है और यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत करती हैं. इसके अलावा निसंतान महिलाएं भी संतान प्राप्ति की कामना से सकट चौथ का व्रत करती है. इस व्रत में भगवान गणेश के साथ ही भगवान शिव, माता पार्वती और चौथ माता का पूजन किया जाता है. कहते हैं कि इस व्रत को रखने भगवान शिव, माता पार्वती, चौथ माता और भगवान गणेश जी प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.न्यूज़ एजेंसी इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.