Orhan Awatramani: स्टार किड्स के साथ पार्टी करने वाले Orry कौन हैं? अंबानी के जश्न में भी हुए शामिल
Who Is Orry: बॉलीवुड में नए साल का वेलकम करने के लिए सितारें ट्रिप पर पहुंचे हैं। ऐसे में स्टार किड्स (Star Kid's) भी छुट्टियों पर निकल गए हैं। इसी बीच अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgn) भी न्यू ईयर (New Yaer) सेलिब्रेशन के लिए दुबई (Dubai) पहुंच चुकी हैं। यहां वो अपने दोस्त ओरहान अवतरमणि (Orhan Awatramani) के साथ गई हैं।
न्यासा के बेस्ट फ्रेंड ओरहान ने इस वेकेशन ट्रिप पर जाने की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इसमें दोनों को पोज देते देखा गया। फोटोज में न्यासा काफी प्यारी लग रही हैं। हालांकि इस दौरान फोटोज में सबसे ज्यादा ध्यान जिसने खींचा वो ओरहान हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओरहान अवतरमणि स्टार किड्स नहीं ब्लिक बिजनेसमैन के बेटे हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
जी हां हम बात कर रहे हैं ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी की. आइये जानते हैं कौन हैं मिस्ट्री ब्वॉय ओरहान अवतरमणि जो इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक Orhan Awatramani ने सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
ओरहान की बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी अच्छी जान-पहचान है। इसके अलावा उनका पहनावा और रहन-सहन बॉलीवुड हस्तियों से कम नहीं है। ओरहान एक सोशल मीडिया एक्टिवस्ट और एक ट्रेन्ड एनिमेटर हैं। ओरहान को न्यासा का बेस्ट फ्रेंड और करीबी माना जाता है। वह सारा अली खान के क्लासमेट भी थे। वह अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर और प्रादा जैसे कुछ सबसे बड़े ब्रांडों से जुड़े रहे हैं।
ओरहान कई बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के करीबी हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी खास फैन फॉलोइंग हैं। ऐसी भी अफवाहें थी कि ओरहान जान्हवी कपूर को भी डेट कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड हस्तियों के साथ भी हैंग आउट करते देखा जा चुका है जिनमें अनन्या पांडे, करिश्मा और करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, अहान शेट्टी के साथ-साथ कई और नाम शामिल हैं। इसके अलावा ओरहान को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई की पार्टी में भी देखा गया।