डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी Amruta Fadnavis का Youtube पर अज मैं मूड बणा लेया ए ए ए, तेरे नाल ही नचणा वे’ रिलीज,गाने को मिला मिलियन्स व्यूज
मराठी एक्ट्रेस-सिंगर अमृता फडणवीस अपनी सुरीली आवाज से फैंस का दिल जीत रही हैं. ‘शिव तांडव स्तोत्रम’, ‘मोरया रे’, ‘वो तेरे प्यार का गम’ और ‘तेरी बन जाउंगी’ जैसे सॉन्ग्स से नेम-फेम कमा चुकीं अमृता का अब नया गाना ‘अज मैं मूड बणा लेया ए ए ए, तेरे नाल ही नचणा वे’ रिलीज हो गया. गाने में अपनी आवाज और डांस से अमृता फडणवीस ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. उनके गाने को मिलियन्स में व्यूज मिल रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृता फडणवीस महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं.
अमृता ने अपने म्यूजिक एल्बम से सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने सॉन्ग को साल का सबसे बड़ा बैचलरेट गान बताया. शुक्रवार को अमृता फडणवीस का गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जो मिनटों में वायरल हो गया. अमृता ने मीत बद्रर्स के साथ ताल से ताल मिलाकर धमाल कर दिया. गाने के बीच-बीच में अमृता अलग-अलग आउटफिट में नजर आती हैं. इस गाने में टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा और महक घई भी नजर आ रहे हैं.