दाती महाराज अब राजस्थान महिला आयोग के निशाने पर

By Tatkaal Khabar / 20-06-2018 04:05:26 am | 8144 Views | 0 Comments
#

दुष्कर्म के मामले में फंसे दाती महाराज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के बाद अब राजस्थान महिला आयोग के निशाने पर आ गया है। दाती महाराज के पाली जिले के आलावास स्थित आश्रम से बच्चियों के गायब होने की खबरों पर प्रसंज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने तीन सदस्यीय एक टीम आश्रम की जांच के लिए भेजी है।महिला आयोग की सदस्य सुषमा कुमावत के नेतृत्व में टीम बुधवार को आश्रम में पहुंची और यहां रह रही बच्चियों एवं सेवकों से पूछताछ की। आश्रम में रहने वाली बच्चियों के रिकॉर्ड के रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की जांच की।

आश्रम का रजिस्ट्रेशन दो साल पूर्व समाप्त होने की बात आयोग की टीम के सामने आई है। आश्रम से जुड़े लोगों को भविष्य में पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया जाएगा।