विधान परिषद चुनाव:भाजपा की जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति जनविश्वास की प्रतीक: सीएम योगी

By Tatkaal Khabar / 03-02-2023 03:32:26 am | 9566 Views | 0 Comments
#

लखनऊ, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि राज्य विधान मंडल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति उ.प्र. विधान परिषद की गरिमा को बढ़ाएगी। नए सदस्यों के सार्वजनिक जीवन का सुदीर्घ अनुभव 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा। सीएम ने परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।