Dalljiet Kaur दूसरी बार बनेगी दुल्हन, इससे होगी शादी

By Tatkaal Khabar / 02-03-2023 05:01:58 am | 5426 Views | 0 Comments
#

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही है। दलजीत ने 3 जनवरी को ब्रिटेन में रहने वाले निखिल पटेल से सगाई की थी। अब इनकी शादी को लेकर कुछ अपडेट्स आई है। इसी के साथ शादी की तारीख भी सामने आ गई है।

मीडिया रिपर्ट्स के मुताबिक दलजीत कौर और निखिल पटेल 18 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले है। हालांकि अब तक इन दिनों की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 मार्च को शादी होगी और 17 मार्च को प्री-वेडिंग सेरेमनी होगी। खबरों के मुताबिक दलजीत कौर के दोस्त और उनके रिश्तेदार इस खास दिन के लिए तैयारी कर रहे है और वह शादी में धमाल करते नजर आने वाले है।

दलजीत और निखिल दोनों की ये दूसरी शादी है। निखिल की दो बेटियां और दलजीत का एक बेटा है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने निखिल को पहली बार दुबई में एक इवेंट के दौरान देखा था। इसके बाद उन्हें देखते ही निखिल से प्यार हो गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि निखिल अपनी बेटियों के नाखूनों पर नेल पेंट लगा रहे थे, जिसे देखकर वह इम्प्रेस हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दलजीत शादी के बाद अफ्रीका शिफ्ट होने वाली है।

दलजीत कौर की शादी साल 2009 में शालीन भनोट से हुई थी। दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। शादी के 6 साल बाद दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया और अलग हो गए। दलजीत ने शालीन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। अब दोनों अलग हो चुके है और दिलजीत को एक बार फिर से प्यार हो गया है और वह शादी करने वाले है।



अलग होने के बाद शालीन और दलजीत अच्छे दोस्त है। आज दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। वहीं शालीन ने दलजीत की दूसरी शादी पर खुशी जताई है। अब देखना होगा कि दलजीत की शादी में शालीन शामिल होते हैं या नहीं। बता दें कि शालीन और दलजीत के बेटे की कस्टडी एक्ट्रेस को दे दी गई है।