OTT पर जल्द नजर आएंगी Shraddha Kapoor, अच्छी स्क्रिप्ट का है इंतजार..

By Tatkaal Khabar / 04-03-2023 08:06:18 am | 6087 Views | 0 Comments
#

श्रद्धा कपूर 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में श्रद्धा के अपोजिट पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है. साथ ही श्रद्धा का बोल्ड और स्ट्रॉन्ग किरदार देख दर्शक थिएटर जाने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म बड़े पर्दे पर कितनी सफल रहती है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा. 
shraddha kapoor black dress sheer sexy look photo                           -
ओटीटी पर काम करने के सवाल पर श्रद्धा कपूर ने कहा, अगर स्क्रिप्ट अच्छी है, एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे अगर मेरा किरदार चैलेंजिंग लग रहा है, तो मैं 100 प्रतिशत करना चाहूंगी. पर मैं दिल से उम्मीद करती हूं कि पठान (Pathaan) के बाद और फिल्में कामयाब होनी चाहिए. थिएटर वाली फिल्म करने का अलग ही मजा होता है. मैं भी थिएटर वाली ऑडियंस हूं. थिएटर मेरा पहला प्यार है. सच कहूं तो ओटीटी पर मैं बहुत कम कॉन्टेट देखती हूं. तो मैं उम्मीद करती हूं कि इस साल और ज्यादा फिल्में थिएटर्स में कामयाब रहें. क्योंकि थिएटर को हमें जिंदा रखना है.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बहुभाषी फिल्मों को लेकर कहा, मैंने पहले ही साहो (Saaho) की है जोकि एक बहुभाषी फिल्म है. मेरा ऐसा कुछ नहीं है कि मुझे सिर्फ हिंदी फिल्में करनी है. मैं बहुभाषी फिल्में करने के लिए भी तैयार हूं. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी आगामी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) है.