Pathan OTT Release Date: जानिए किस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पठान
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘पठान’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी क्रेज अभी भी बना हुई है. एक माह से भी अधिक समय रिलीज होने को है, लेकिन अभी भी दर्शक पठान पर प्यार लुटा रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है और अब ओटीटी पर इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ओटीटी रिलीज को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. ‘पठान’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक स्पाई एक्शन फिल्म है. सिनेमाघरों में ‘पठान’ की जबरदस्त कमाई देखकर अब मेकर्स इसे ओटीटी पर भी लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म
सिनेमाघरों में ‘पठान’ की जबरदस्त कमाई देखकर अब मेकर्स इसे ओटीटी पर भी लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अभी तक इसके ओटीटी रिलीज को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो जाएगी. जानकारी मिल रही है कि मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच 100 करोड़ रुपए का करार हुआ है. अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पठान’ देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. फिल्म ने 38 दिनों में सिर्फ देश में हिंदी वर्जन से 506 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1027 करोड़ तक पहुंच चुका है.
सिनेमाघरों में पठान की दीवानगी
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए. वहीं, सलमान खान के कैमियो रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया. बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी जिसके बाद कमाई के मामले में इसने कई हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. वहीं सिनेमाघरों में पठान की दीवानगी के कई वीडियोज़ और तस्वीरें वायरल हुईं. इस फिल्म में कमाई के मामले में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर फैंस में अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है. फिल्म को ग्लोबल लेवल पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.