यूपी में खुलेंगी चार नई यूनिवर्सिटी, अयोध्या को भी योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात
Universities in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में चार नए प्राइवेट विश्वविद्यालय (Private Universities) खोलने की इजाजत दे दी है। शुक्रवार को राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में हुए मंत्रिमंडल की बैठक में चार नए प्राइवेट विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। इन विश्वविद्यालयों में वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय शाहजहांपुर (Varun Arjun University Shahjahanpur) , टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ (TS Mishra University Lucknow) , फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा (Farooq Hussain University Agra) और विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर (Vivek National University Bijnore) शामिल हैं।
इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा गया, “नए प्राइवेट विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को सुधारना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।” बयान के मुताबिक, आशय पत्र जारी होने के बाद दो साल के अंदर इन विश्वविद्यालयों को सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। औपचारिकताएं पूरी नहीं करने पर आशय पत्र निरस्त हो जाएगा।
अयोध्या के कई प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
इसके अलावा उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या में 465 करोड़ रुपये की विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बयान के अनुसार, “अयोध्या में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से ‘नया घाट’ पुराने पुल तक ‘धर्म पथ’ के दो किलोमीटर के हिस्से को अब 65 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा और विस्तारित किया जाएगा।”
इसमें कहा गया कि अयोध्या में 9.02 किलोमीटर लंबी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के विकास और 23.94 किलोमीटर ‘चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग’ को चार लेन में बदलने के लिए भी 200-200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अयोध्या में भगवान राम के भव्य दिव्य मंदिर लोकार्पण जनवरी 2024 में प्रस्तावित हैं और इसके बाद वहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। अगला लोकसभा चुनाव भी 2024 में होगा।