UP: नवरात्र पर योगी सरकार कराएगी कार्यक्रम, अखंड रामायण पाठ के लिए हर जिले को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये

By Rupali Mukherjee Trivedi / 14-03-2023 02:59:14 am | 6320 Views | 0 Comments
#

UP Navratri Celebration: इस बार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 23 मार्च, बुधवार से हो रहा है. इसी बीच योगी सरकार की ओर से एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, योगी सरकार नवरात्रि के मौके पर राज्य के रह जिले में अखंड रामायण का पाठ कराएगी. अखंड रामायण का ये पाठ नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी के मौके पर होगा. इस दौरान सरकारी तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

इसके साथ ही राज्य के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी गायक, देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण के पाठ का आयोजन भी होगा. इसके लिए सूबे में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी. यही नहीं योगी सरकार सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये भी देगी. इसके लिए राज्य के सभी डीएम को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
21 मार्च तक पूरी करनी होंगी सभी तैयारियां

जानकारी के मुताबिक, राज्य के हर जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन किए जाएंगे. इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर भी खास तवज्जो दी जाएगी. योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार से साझा होगी जानकारी

सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि जिले के जिन मंदिरों में ये सरकारी आयोजन होंगे, उनका नाम पता और दूसरी अन्य जानकारी जिला प्रशासन जुटाएगा. इसके साथ ही पूरा विवरण लेने के बाद कार्यक्रम करवाए जाएंगे. वहीं जिला प्रशासन को आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारी भी फोटो और वीडियो के साथ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालनी होंगी. सरकार ने डीएम से कहा है कि वह आयोजनों के लिए तहसील और जिला स्तर पर कमेटी बनाएं. जिलाधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे.

हर जिले को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये

बताया जा रहा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जो भी खर्च आएगा, उसका भुगतान योगी सरकार करेगी. जिसके लिए विभाग ने एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया है. राज्य स्तर पर पूरे मसले पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. जो इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के जिम्मेदार होंगे.