Happy Birthday, Alia Bhatt: एक्ट्रेस ने बेहतरीन किरदारों से छोड़ी छाप

By Tatkaal Khabar / 15-03-2023 03:42:34 am | 5226 Views | 0 Comments
#

Happy Birthday, Alia Bhatt: फिल्म मेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) में लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत की थी. सिर्फ 19 साल की उम्र में उन्होंने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ ये अपनी पहली फिल्म साइन की. अपनी पहली फिल्म के दो साल बाद, उन्होंने इम्तियाज अली की 'हाईवे' में एक चाइल्ड एब्यूज सरवाइवर के रूप में एक्टिंग की, जो अपने अपहरण करने वाले के साथ ही प्यार में पड़ जाती है.

इसके बाद आलिया ने लगातार दो कमर्शियल हिंदी फ़िल्में कीं, '2 स्टेट्स' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', जहां उन्होंने एक प्यारी और चुलबुली लड़की की भूमिका निभाई.

2016 में, वो फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आईं. अभिषेक चौबे की इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी तारीफें मिलीं. फिल्म में वो पंजाब में एक बिहारी प्रवासी के रूप में दिखाई दीं, जो राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी बनने की ख्वाहिश रखती थी. उनके किरदार को यौन हिंसा का शिकार दिखाया गया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी थे, लेकिन आलिया ने अपने प्रदर्शन के लिए खूब तारीफ की.

उसी साल, उन्हें गौरी शिंदे की 'डियर ज़िंदगी' में देखा गया, जहां उन्होंने एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही एक युवा लड़की की भूमिका निभाई.

इसके बाद आलिया भट्ट 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'राजी', 'गली बॉय' और 'कलंक' में नजर आई. उन्होंने 'राज़ी' और 'गली बॉय' में साहस, दृढ़ विश्वास और टेलेंट के साथ अपनी भूमिका निभाई, जिसके बाद उनको एक कलाकार के रूप में काफी सराहना मिली.

2020 में, उन्होंने अपने पिता-फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेहतरी फिल्म 'सड़क 2' में अभिनय किया. हालांकि, दो साल बाद, आलिया ने संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के साथ एक बार फिर खुद को एक एक्टर के रूप में साबित किया, जहां उन्होंने एक ऐसी युवती की भूमिका निभाई, जिसे उसके प्रेमी ने धोखा दिया और वेश्यालय में बेच दिया. वह फिर अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का उपयोग करके उस अंधेरी दुनिया पर नियंत्रण कर लेती है.

2022 में, आलिया को उनके पति, अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी देखा गया था. इस फिल्म की रिलीज के दौरान आलिया प्रेग्नेंट थी. उन्होंने जोर शोर से पति रणबीर और अयान के साथ फिल्म का प्रमोशन किया था.

ये ही नहीं एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग भी की थी. प्रेग्नेंसी में काम करने की तारीफ करने के बजाए लोगों ने एक्ट्रेस का मजाक बनाया था. यूजर्स ने उन्हें आराम करने की नसीहत देते हुए कहा कि, स्ट्रांग वुमन बनने के चक्कर में आलिया अपना नुकसान कर रही हैं.

आलिया  के पति रणबीर ने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और कहा था कि 'लोग उनसे जलते हैं.' उन्होंने कहा कि 'प्रेग्नेंट होने के बावजूद, ब्रह्मास्त्र की मार्केटिंग के दौरान जिस तरह से आलिया ने दिन रात काम किया है और खुद को कैरी किया है, वह काबिले तारीफ है.'

वहीं आलिया ने कहा था कि 'अगर आप फिट हो, हेल्दी हो, फाइन हो तो कोई रेस्ट लेने की जरूरत है ही नहीं. काम करना मुझे सुकून देता है, मेरी जुनून है.'

आलिया ने घरेलू हिंसा पर केंद्रित नेटफ्लिक्स फिल्म 'डार्लिंग्स' के साथ एक निर्माता के रूप में भी अपनी शुरुआत की.
इंडस्ट्री में आलिया भट्ट के दस साल के सफर में उनका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. अब वह गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का प्रचार करने के लिए तैयार हैं.