सीएम योगी ने बनाया नया रिकॉर्ड, 6 साल में 113वीं बार किया वाराणसी का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है और 6 साल के अपने कार्यकाल के दौरान सीएम योगी ने वाराणसी का 113वीं बार दौरा किया है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में 100 बार दर्शन पूजन करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है जहां एक तरफ बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेता सिर्फ चुनाव में मंदिर पहुंचते हैं तो वहीं विपक्ष के नेता इसे व्यक्तिगत आस्था बता रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव के मंदिर में 100 बार दर्शन पूजन कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सीएम योगी शनिवार को 113वीं बार वाराणसी पहुंचे हुए थे. इस दौरान सीएम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर मुख्यमंत्री होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
सीएम योगी ने बनाया नया रिकॉर्ड
6 साल के हिसाब से देखें तो सीएम योगी औसतन हर 21 दिन पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं. योगी आदित्यनाथ अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के 72 महीनों में करीब 100 बार बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचने वाले पहले सीएम बन गये हैं. जिस पर अब राजनीति भी होने लगी है. जहां एक तरफ बीजेपी विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह कह रही है कि विपक्ष के नेता केवल चुनाव के समय मंदिर में देखते हैं तो वही विपक्षी इसे व्यक्तिगत आस्था बता रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते साल 9 सितंबर को मुख्यमंत्री ने जब वाराणसी का 100वां दौरा किया था, तब उन्होंने 88वीं बार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया था. इसके बाद से लेकर 18 मार्च तक मुख्यमंत्री ने 12 बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाकर 100 बार काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन का रिकॉर्ड अपने नाम करके एक नया कृतिमान लिख दिया है.