इंदौर में मंदिर की बावड़ी की छत धंसी; 13 मौत:रामनवमी पर हवन कर रहे करीब 30 लोग 40 फीट नीचे गिरे
इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के हवन के दौरान बावड़ी की छत धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई। 10 महिलाओं समेत कुल 11 शव बाहर निकाले गए। जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने रस्सियों के सहारे 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया था।
बावड़ी में 30 से ज्यादा लोग गिरे थे। यह 40 फीट गहरी है। इसमें 4-5 फीट पानी है। नगर निगम ने तीन पंप की मदद से पानी निकाला। जिसके बाद दोबारा रेस्क्यू शुरू किया है। ऑक्सीजन के साथ गोताखोरों को उतारा गया है। मौके पर NDRF की टीम भी पहुंची है। कलेक्टर ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है।
हादसा सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। वजन से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सरकार घायलों का इलाज कराएगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है।
मृतकों में अब तक इन लोगों की पहचान हुई
लक्ष्मी (70) पति रतीलाल पटेल, पटेल नगर
इंद्र कुमार (53) पिता थामावदास हरवानी, साधु वासवानी नगर
भारती कुकरेजा (58) पति परमानंद कुकरेजा, साधु वासवानी नगर
जयवंती (84) पति परमानंद खूबचंदानी, स्नेह नगर
दक्षा पटेल (60) पति लक्ष्मीकांत पटेल, पटेल नगर
मधु (48) पति राजेश भम्मानी, सर्वोदय नगर
मनीषा मोटवानी पति आकाश मोटवानी, साधु वासवानी नगर
गंगा पटेल (58) पति गगन दास, पटेल नगर
कनक पटेल (32), पटेल नगर
पुष्पा पटेल (49), पटेल नगर
भूमिका खानचंदानी (31), पटेल नगर।