IPL ओपनिंग सेरेमनी:रश्मिका मंदाना ने किया 'नाटू-नाटू' पर डांस; अरिजीत के गानों पर झूमे सवा लाख दर्शक

By Tatkaal Khabar / 31-03-2023 02:48:39 am | 5268 Views | 0 Comments
#

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। मुकाबले से पहले IPL की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई। सेरेमनी देखने के लिए सवा लाख दर्शक स्टेडियम पहुंचे। मंदिरा बेदी ने करीब 55 मिनट चली ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट किया। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।

अरिजीत की परफॉर्मेंस से शुरुआत
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। उन्होंने केसरिया, लहरा दो, अपना बना ले, झूमे जो पठान, राबता, शिवाय, जीतेगा-जीतेगा, चढ़ेया डांस का भूत, राबता और शुभानल्लाह जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी। उन्होंने करीब आधे घंटे तक अपने गानों से दर्शकों को बांधे रखा।    -             IPL 2023 Opening Ceremony LIVE Update Arijit Singh  Tamannaah  Bhatia - Dainik Bhaskar

नाटू-नाटू पर झूमीं रश्मिका मंदाना
साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली, नाटू-नाटू और ढोलिडा जैसे गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी। उनसे पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने 5 मिनट तक तूने मारी एंट्रियां और चौगाड़ा तारा जैसे गानों पर डांस किया।