कार्तिक के साथ आशिकी करेगी सारा ! आशिकी 3 को लेकर कही ये बात

By Tatkaal Khabar / 01-04-2023 05:07:48 am | 3774 Views | 0 Comments
#

मुंबई । सारा अली खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गैसलाइट‘ को लेकर चर्चा में हैं। सारा की यह वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म रिलीज के बाद भी सारा इसका ताबड़तोड़ प्रमोशन कर रही हैं। वहीं, अब सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3‘ को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिससे सार्तिक के फैंस खुश हो उठे हैं।

कार्तिक-सारा को साथ देखना चाहते हैं फैंस
गौरतलब हो कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री की आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, इनकी ऑन स्क्रीन बॉन्डिंग साल 2020 की फिल्म ‘लव आज कल‘ में कमाल नहीं दिखा पाई, बावजूद इसके भी सारा-कार्तिक की जोड़ी के फैंस आज भी उन्हें पर्दे पर साथ देखने की ख्वाहिश रखते हैं। अफवाह थी कि ‘लव आज कल‘ के दौरान ही सारा-कार्तिक के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।

आशिकी 3 को लेकर सारा ने कही ये बात
फिल्म ‘लव आज कल‘ के दौरान नाम जुड़ने के कुछ समय बाद ही इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। वहीं, सारा अली खान ने करण जौहर के चौट शो ‘कॉफी विद करण‘ में भी कार्तिक संग रिलेशनशिप में होने की बात कबूली थी। ब्रेकअप के इतने समय बाद सारा ने कार्तिक की अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3‘ को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिससे दोनों के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं।

आशिकी 3 की पेशकश नहीं की गई है
सारा अली खान हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनीं। एक सेगमेंट के दौरान, जब सारा से ‘आशिकी 3‘ के लिए कार्तिक और निर्देशक अनुराग बसु के साथ जुड़ने की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस के बयान ने सबका दिल जीत लिया। सारा ने पहले तो साफ किया कि उन्हें फिल्म के लिए पेशकश नहीं की गई है, लेकिन वह इस अवसर का जरूर पता लगाना चाहेंगी। सारा के शब्दों में, ‘मुझे अभी तक आशिकी 3 की पेशकश नहीं की गई है, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर मुझे फिल्म की पेशकश की जाती है। मैं इसके लिए निश्चित रूप से हां कहूंगी।‘

‘मेट्रो इन दिनों‘ में नजर आने वाली है सारा
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह अनुराग बसु के साथ फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों‘ पर काम कर रही हैं। इसमें आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे भी हैं। दूसरी तरफ, कार्तिक जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा‘ में नजर आएंगे।