भाजपा के 43वें स्थापना दिवस : राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को सीएम योगी ने दी बधाई

By Rupali Mukherjee Trivedi / 06-04-2023 06:02:00 am | 6089 Views | 0 Comments
#

भाजपा के 43वें स्थापना दिवस : राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को सीएम योगी ने दी बधाई लखनऊ, 6 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 43वें स्थापना दिवस पर प्रदेश और देश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, 'भाजपा के 43वें स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी 'सेवा ही संगठन' को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।'इस अवसर पर सीएम योगी ने भाजपा के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।