संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में जल्द दिखेंगे शाहरुख और कियारा आडवाणी
संजय लीला भंसाली ने वर्ष 2020 में सलमान खान को लेकर प्रेम कहानी इंशाअल्लाह बनाने की मेगा बजट घोषणा की थी। इस फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ आलिया भट्ट को पेश किया जा रहा था। फिल्म की घोषणा होते ही बॉलीवुड में हंगामा मच गया था, कारण सलमान खान को लेकर संजय लीला भंसाली हम दिल दे चुके सनम और सांवरिया दे चुके थे। ऐसे में कहा जाने लगा था कि एक और ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस को मिलने वाली है।
लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस के चलते सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म को होल्ड पर रख दिया। इस बात की उन्होंने अपने ट्विट के जरिये जानकारी दी थी। संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट को मेहनताना दे चुके थे और उनकी तारीखें ले चुके थे। ऐसे में उन्होंने बिना देर किए आलिया भट्ट को लेकर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को शुरू कर दिया। गत वर्ष इस फिल्म ने बडे परदे पर धमाकेदार व्यवसाय करने में सफलता प्राप्त की।
अब गलियारों में बहती हवाओं ने बताया है कि भंसाली एक बार फिर से अपनी इस फिल्म को शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन इस बार न सिर्फ नायिका बदल गई है अपितु नायक भी बदल गया है। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म इंशाअल्लाह के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने शाहरुख को इस फिल्म की कहानी सुनाई है जिसे सुनने के बाद शाहरुख खान ने इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी है। वहीं दूसरी अब नायिका के तौर पर भंसाली कियारा आडवाणी को लेने का मानस बना रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब शाहरुख खान कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे।
संजय लीला भंसाली इंशाअल्लाह को दोबार कब शुरू करते हैं यह अभी तय नहीं है क्योंकि शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों डंकी और जवान को लेकर व्यस्त हैं। शाहरुख खान की जवान इस वर्ष 2 जून को प्रदर्शित होने जा रही है, जिसके लिए हाल ही में शाहरुख ने एक गीत का फिल्मांकन दीपिका पादुकोण के साथ किया है। इस गीत को कोरियोग्राफ किया है फराह खान ने। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार कर रहे हैं। वहीं उनकी दूसरी फिल्म डंकी है जो क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर किया है। उसके बाद वे आगामी वर्ष यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर बनाम पठान को शुरू करेंगे जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग आगामी वर्ष जनवरी से शुरू होने जा रही है। यह फिल्म 2025 में प्रदर्शित होगी। इसके बाद ही संजय लीला भंसाली इंशाअल्लाह को शाहरुख खान के साथ शुरू कर सकते हैं।