Varun Dhawan Birthday: ' 36 के हुए वरुण धवन , पत्नी नताशा के साथ यूं मनाया अपना बर्थडे
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने आज यानी 24 अप्रैल को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के बर्थडे मैसेजेस का जवाब देते हुए सबका शुक्रिया अदा किया और जिम से नाश्ता करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। हालांकि वरुण धवन ने बाद में कुछ तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था। तस्वीरें को डिलीट करने के कुछ घंटे बाद एक बार फिर वरुण धवन ने एक नया पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट की गई इन लेटेस्ट तस्वीरों में वह अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम के नए पोस्ट से जिन तस्वीरों को डिलीट किया है उनमें वह जिम में और फिर नाश्ता करते हुए नजर आ रहे थे। दरअसल वरुण इन तस्वीरों में शर्टलेस थे। पहली तस्वीर में वह अपने जिम पार्टनर के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे।